Sunday, September 8, 2024

जेठ, देवरों ने विधवा को मारपीट कर घर से निकाला, जेवरात छीने, घर से निकाला

  





अलीगंज- नगर अलीगंज में विधवा के साथ उसके जेठ और देवरों ने सम्पत्ति हडपने के लिए जमकर मारपीट तथा छेडछाड करते हुए दो नाबालिग बच्चियों के साथ घर से बाहर निकाल लिया। पीडिता के जब माता और पिता ने विरोध किया तो उक्त आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं पुलिस ने घर दविश दी तो आरोपी मकान में ताला डालकर फरार हो गए। 

तहरीर के आधार पर पुलिस ने जेठ, देवरों के विरूद्व दर्ज की प्राथमिकी 

घटनाक्रम के अनुसार थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव गढिया लुहारी निवासी रोशनी गुप्ता पत्नी सुदीप कुमार का एक मकान अलीगंज के मोहल्ला लुहारी दरवाजा में स्थित है। इस मकान में चार भाइयों का हिस्सा है। रविवार को रोशनी गुप्ता अपने दो नाबालिक लडकियों तथा माता-पिता के साथ घर पर पहुंची तो देखा उसके कमरे में इसी दौरान वहां मौजूद जेठ संदीप कुमार, देवर सुधीर कुमार, विश्वनाथ गुप्ता पुत्रगण सुरेश चन्द्र गुप्ता ने भददी-भददी गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी और अश्लील हरकतें करते हुए धक्के मारकर घर से बाहर निकाल लिया। अगर पीडिता के माता-पिता उसको नहीं बचाने तो वह लोग उसके मार देते। इसके उपरान्त उक्त आरोपियों ने मेरी मां, दो नाबालिक बेटियों तथा पिता को भी मारापीटा, जिसमें उसकी मां शान्ति देवी के गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने घायल शान्ति देवी का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। 


पीडिता के माता-पिता व नाबालिग पुत्रियों को भी नहीं बख्शा

रोशनी गुप्ता का कहना है कि उसका जेठ संदीप कुमार, देवर विश्वनाथ एवं सुधीर कुमार ने उसके लगभग आठ लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवर भी छीन लिए है और उसके कमरे में ताला डाल दिया। उसने बताया कि उक्त जेठ और दोनों देवर पति की मृत्यु के बाद से उसकी सम्पत्ति को हडपना चाहते है, इसीलिए वह मुझको घर में रहने नहीं दे रहे है। इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों के विरूद्व नियमानुसर कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस के पहुंचने से पहले मकान बंद कर भागे आरोपी

No comments:

Post a Comment

वनतारा गुजरात के जामनगर स्थित दुनिया का सबसे बड़ा पशु बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र

 वनतारा गुजरात के जामनगर स्थित लगभग तीन हजार पांच सौ एकड़ का दुनिया का सबसे बड़ा पशु बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। इसका प्रबंधन उद्यो...