कपूत के होते ऐसा दिया बयान, ऐसी मां को सादर नमन

क्या कभी किसी और अपराधी की मां ने अपने बच्चे के लिए यह शब्द निकाला था?? यह केवल एक ब्राह्मण और देशभक्त शेरनी ही कर सकती है माता जी को हमारा सादर प्रणाम है 🙏🙏🙏
विकास दुबे बहुत ही खतरनाक अपराधी है उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, उसने बहुत ही दुर्दांत हत्याकांड किया है और पूर्व में भी उसने एक से एक जघन्य अपराध किया है-----

लेकिन बृजेश सिंह ,रामेश्वर सिंह, त्रिभुवन सिंह, अभय सिंह ,धनंजय सिंह, अजय सिंह यादव, रमाकांत यादव यह सभी किसी मंदिर या मठ के महंत हैं ? 
या फिर हिंदुत्व के ब्रांडेड चेहरे ?
मुख्तार अंसारी ,शहाबुद्दीन, अतीक उर रहमान ,अतीक अहमद या अजीम यह सभी धर्म उपदेशक मौलाना है या फिर यह सभी किसी दरगाह के मौलवी इनके ऊपर कभी कोई कार्यवाही नहीं आखिर ऐसा क्यों ?

---- पूछता है भारत ,
एनकाउंटर को जायज बताने वाली सरकारों से

No comments:

Post a Comment

वनतारा गुजरात के जामनगर स्थित दुनिया का सबसे बड़ा पशु बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र

 वनतारा गुजरात के जामनगर स्थित लगभग तीन हजार पांच सौ एकड़ का दुनिया का सबसे बड़ा पशु बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। इसका प्रबंधन उद्यो...