प्राथमिक शाला डूमरपारा में हुआ पौधा रोपण,जनपद अध्यक्ष वा सरपंच हुई शामिल
मैनपाट/ पूरे प्रदेश भर में पौधा रोपण जगहों- जगहों पर किया जा रहा है
वही कल 09 जुलाई को जनपद पंचायत मैनपाट के अध्यक्ष उर्मिला खेस वा कतकालो के सरपंच अनूपा तिग्गा द्वारा प्राथमिक शाला डूमर पारा में वृक्ष रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अध्यक्ष वा सरपंच द्वारा फल दार पौधा रोपण किया गया
साथ ही बच्चो का मुंह मीठा भी कराया गया
अध्यक्ष उर्मिला खेस ने कही की जीवन में पेड़ो का होना जरूरी है
हमे एक एक जरूर लगानी चाहिए साथ ही उसका देखभाल भी करना हमारी जिम्मेदारी है
पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल हुए जनपद पंचायत मैनपाट के अध्यक्ष उर्मिला खेस वा कतकालो के सरपंच अनूपा तिग्गा वा REO पवन कुमार, प्रधान पाठक हरिहर गुप्ता,सहायक शिक्षक संजय गुप्ता, वही ग्रामीण सहित बच्चे भी हुए शामिल

