Thursday, June 25, 2020

आसाराम बापू के प्रति श्रद्धाजंलि, जो लोग हिंदुत्व का झंडाबरदार समझते हैं

आपका हिंदुत्व को लेकर सोच सही मगर आप एक अपराधी के पक्ष खड़े होना सही नहीं है क्योंकि जिस लड़की की इनबोल्वेशन थी वह क्या झूठ थोड़े थी ,ठीक है आप हिंदुत्व के झंडाबरदार हो सकते हैं लेकिन इतना भी न गिरो कि सँभलने का मौका भी नहीं मिले ।जो व्यक्ति जैसा आचरण करता उसे वैसे ही सजा का प्रावधान भी है।
अब बात करते हैं हैं बापू जी की जो एक इंसान न होकर अपने आप को भगवान मानने लगे तो उस पर उंगली उठेगी, इसमें कोई शक नहीं ।
माना कि हिंदुत्व के खिलाफ साजिश हो सकती है मगर इतना भी नहीं कि सब बनाबटी हो कुछ तो किया होगा बगैर किए व्यक्ति अपराधी नही हो सकता ।
भारत के संबिधान पर भरोसा तो होगा ही , आपने प्रज्ञा ठाकुर की बात कही वह भी उसी दायरे के अंतर्गत बाहर आई और निर्दोष साबित हुई ऐसा तो नही कि उल जलूल उदाहरण देकर आमजन को भरमाए जो किसी भी दशा में सही नही ।
 दूसरी बात यह कि नारायण साई की पत्नी तक ने इल्जाम लगाया क्या वह भी किसी दवाव में आशाराम बापू के खिलाफ शिकायत पुलिस को की ,आप सब सबूतों को कैसे झुठला सकते हैं ।
देश की जनता को हिंदुत्व के नाम पर बरगलाते रहेंगे ।रह गई बात हिंदुत्व को साजिश के तहत खत्म कर दिया जाएगा तो आप का बहम है 800 साल मुगल हिंदुत्व को खत्म नही कर पाए 200 वर्ष में फिरंगी बार नही उखाड़ पाए तो अब किसकी ओकात जो हिंदुत्व को उखाड़ फेंके ।
हाँ लोगो की दुकान जरूर बन्द हो गई जो लोगो को भड़काकर अपना उल्लू सीधा करते रहें हैं ।
धन्यवाद
    हिंदुत्व योद्धा 
        जय श्री राम

No comments:

Post a Comment

वनतारा गुजरात के जामनगर स्थित दुनिया का सबसे बड़ा पशु बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र

 वनतारा गुजरात के जामनगर स्थित लगभग तीन हजार पांच सौ एकड़ का दुनिया का सबसे बड़ा पशु बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। इसका प्रबंधन उद्यो...